ऑटो एक्सपो की रौनक बनी नैनीताल के अरबाज की फार्मूला रेसिंग कार
ग्रेटर नोएडा के ऑटो एक्सपो-2020 में जहां विश्वभर की नामी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने वाहनों का प्रदर्शन किया है। वहीं नैनीताल के अरबाज खान की बनाई गई फार्मूला रेसिंग कार भी वहां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कृष्णापुर निवासी अरबाज खान देहरादून के डीआईटी यूनिवर्सिटी से ऑटो मैकेनिकल में इंजीनियरिंग की …
• AJIT KUMAR