ग्रेटर नोएडा के ऑटो एक्सपो-2020 में जहां विश्वभर की नामी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने वाहनों का प्रदर्शन किया है। वहीं नैनीताल के अरबाज खान की बनाई गई फार्मूला रेसिंग कार भी वहां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कृष्णापुर निवासी अरबाज खान देहरादून के डीआईटी यूनिवर्सिटी से ऑटो मैकेनिकल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। अरबाज और उनकी टीम ने ऑटो मैकेनिकल में फार्मूला रेसिंग कार का निर्माण किया है। उन्होंने कोयंबटूर (तमिलनाडु) में 21 से 26 जनवरी तक आयोजित इंटरनेशनल इवेंट में प्रतिभाग किया था, जिसके बाद उनकी यह कार नोएडा के ऑटो एक्सपो-2020 के लिए चुनी गई।
कार की लागत 15 लाख रुपये आई है, जिसमें परिवार, कॉलेज और पेटीएम ने आर्थिक सहयोग दिया। अरबाज के साथ टीम में मयंक रौतेला, अक्षत जैन, प्रसून त्रिपाठी, समर्थ गुप्ता, आकाश, हर्ष कुमार, तरण भट्ट, अपूर्व गुप्ता, चेतन पांडे, सूर्य प्रकाश, अमन, संगम रमोला भी शामिल हैं। अरबाज के पिता एहसान खान ने बताया कि अरबाज की प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा नैनीताल के एलपीएल और सेंट अम्तुल पब्लिक स्कूल में हुई।
कार की खूबियां
कार के निर्माण में एफ-1 सिस्टम का इस्तेमाल
कार की अधिकतम स्पीड 127 किमी प्रतिघंटा
ग्रास फाइबर बॉडी, 3 डी डिजाइन और स्टेयरिंग में लगे बटन से गेयर बदलने की सुविधा।
ऑटो एक्सपो की रौनक बनी नैनीताल के अरबाज की फार्मूला रेसिंग कार
• AJIT KUMAR